श्रीलंका में राजनीतिक और सामाजिक हालात बेकाबू हो चले हैं. चार दिन पहले पूरे देश में इमरजेंसी लगा दी गई. जाफना में तमिलियंस के नरसंहार से लेकर देश को कर्ज में डूबोने तक के गंभीर इल्जाम झेलते रहे हैं महेंद्र राजपक्षे ने कल श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हंबनटोटा में राजपक्षे का घर जला दिया गया. महेंद्र राजपक्षे के इस्तीफे के साथ ही हिंसा भड़क उठी. हिंसा के बीच फंसे एक सांसद ने खुद को गोली मार ली. दरअसल बेकाबू भीड़ ने उन्हें घेर लिया था. फिलहाल कोलंबो में कर्फ्यू लगा हुआ है. कम से कम गुरूवार तक कर्फ्यू लगा रहेगा. अब सवाल उठता है कि दिवालिया होने के कगार पर खड़े श्रीलंका का भविष्य क्या है?
An emergency was imposed in Sri Lanka 4 days ago. Mahendra Rajapaksa resigned as the Prime Minister of Sri Lanka yesterday. The violence started with the resignation of Rajapaksa. A Sri Lankan MP surrounded by a mob shot himself. A big question arises is what is the future of Sri Lanka, which is on the verge of bankruptcy?