scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: बेशुमार महंगाई, बेहाल जनता, आखिर कैसे इतना बदहाल हुआ श्रीलंका?

Sri Lanka Crisis: बेशुमार महंगाई, बेहाल जनता, आखिर कैसे इतना बदहाल हुआ श्रीलंका?

Srilanka Economic Crisis: श्रीलंका में महंगाई का मंजर कुछ ये हुआ कि आम जनता बेहाल हो गई. श्रीलंका में इतनी मंहगाई है कि, सादा खाना खरीद पाना भी आम आदमी के बस की बात नहीं. वहां सब्जी, भाजी, दवाई इतनी महंगी हैं कि आम आदमी के लिए इन्हें खरीद पाना काफी मुश्किल है. और यही वजह है कि श्रीलंका के लोग सड़को पर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर कैसे श्रीलंका में ये हालात हो गए. आखिर श्रीलंका में कैसे इतनी बदहाली आई. श्रीलंका में हालात कुछ इस तरह बन गए कि स्कूलों तक को बंद करना पड़ा. देखें ये रिपोर्ट.

Citizens of Sri Lanka are too worried because of inflation. Rates of daily needs products are so high in Sri Lanka that it is not easy for the common man to arrange a tow time meal. Schools are shut, and kids are not going to school. Watch this report on the inflation in Sri Lanka.

Advertisement
Advertisement