scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति भवन में घुसी भीड़, इस्तेमाल किया पूल, बेडरूम, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति भवन में घुसी भीड़, इस्तेमाल किया पूल, बेडरूम, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

श्रीलंका में इस वक्त भारी कोहराम मचा है. आर्थिक तंगी और रोजमर्रा की चीज़ों के लिए संघर्ष करती जनता आज कोलंबो में सड़कों पर संघर्ष करने उतर गई और राष्ट्रपति भवन को घेर लिया. आलम ये रहा कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को आवास छोड़कर भागना पड़ा. प्रदर्शनकारी उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, आशंका है कि ये विरोध प्रदर्शन देशव्यापी हो सकता है. उग्र भीड़ राष्ट्रपति भवन की स्विमिंग पूल में घुस आई. लोग इसमें नहाते भी नजर आये. कुछ लोग बेडरूम में घुस गए और सेल्फी लेने लगे, तो कुछ किचन में घुस गए. आजतक के पास एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं, देखें.

There is a huge uproar in Sri Lanka. The country was already struggling from the economic crisis, and now there is a political crisis. People came out on the streets in Colombo today and surrounded the Rashtrapati Bhavan. A furious mob entered the swimming pool of Rashtrapati Bhavan. Some people entered the bedroom and the kitchen. Watch exclusive pictures.

Advertisement
Advertisement