scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: चॉपर में बैठ राजपक्षे फरार, पीछे छोड़ गए जलता हुआ देश, देखें ताजा हालात

Sri Lanka Crisis: चॉपर में बैठ राजपक्षे फरार, पीछे छोड़ गए जलता हुआ देश, देखें ताजा हालात

Sri Lanka Crisis: पौराणिक ग्रंथों में लंका का जब भी जिक्र होता है तो दो बातें दिमाग में जरूर आती हैं. पहली सोने की लंका और दूसरी लंका दहन और आज श्रीलंका जिन हालात से गुजर रहा है उन्हें देखकर आपके दिमाग में एक ही बात आएगी आखिर सोने की श्रीलंका का दहन करने वाला रावण कौन है? अंग्रेजों की 150 साल की हुकूमत के बाद साल 1948 में आजाद होने वाला श्रीलंका, आजादी के बाद के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और अब सिविल वॉर यानी गृह युद्ध के मुहाने पर खड़ा है. महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी की आग में जल रहे श्रीलंका के गुनहगारों का आज हम हिसाब करेंगे. देखें ताजा हालात.

Amid the worst economic crisis the country has seen since independence, Sri Lankan Prime Minister Mahinda Rajapaksa resigned from his post. Sri Lanka's health minister Prof Channa Jayasumana has also handed over his letter of resignation to the President. Until now, the Rajapaksa brothers- President Gotabaya Rajapaksa and Prime Minister Mahinda Rajapaksa had defied calls for their resignation even as unrest and protests against the government intensified. Watch this video.

Advertisement
Advertisement