scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka PM Ranil Resigns: इस्तीफा देने के लिए तैयार हुए पीएम रानिल, क्या सुधरेगी श्रीलंका की स्थिति?

Sri Lanka PM Ranil Resigns: इस्तीफा देने के लिए तैयार हुए पीएम रानिल, क्या सुधरेगी श्रीलंका की स्थिति?

Sri Lanka News: श्रीलंका में आर्थिक हालात से त्रस्त जनता ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया. वहीं राष्ट्रपति अपना आवास छोड़कर भाग गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की. उधर, रैली के दौरान श्रीलंका की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें करीब 100 लोग घायल हो गए. इस बीच हालात काबू में करने के लिए श्रीलंका के मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई. स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के घर जूम पर हुई नेताओं की बैठक में राष्ट्रपति और पीएम को पद से हटाने की बात रखी गई. वहीं प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी इस्तीफा देने को तैयार हो गए हैं. देखें ये वीडियो.

Amid the ongoing huge protest in Sri Lanka, Sri Lankan Prime Minister Ranil Wickremesinghe has declared his resignation to his party leaders in an online meeting held on Saturday. This comes after the angry mob of Sri Lanka protested outside residence of President and entered into the house. Also, they demanded resignation of both President and Prime Minister. Watch this video.

Advertisement
Advertisement