scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: जिम, स्विमिंग पूल, बेडरूम...राष्ट्रपति भवन में हर तरफ प्रदर्शनकारियों का कब्जा

Sri Lanka Crisis: जिम, स्विमिंग पूल, बेडरूम...राष्ट्रपति भवन में हर तरफ प्रदर्शनकारियों का कब्जा

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में जहां बवाल मचा, यानी राष्ट्रपति आवास और पीएम रानिल विक्रमसिंघे का आवास वहां पहुंचा है आजतक. आजतक के कैमरे में कैद है श्रीलंका के राष्ट्रपति का घर लोगों की मौज मस्ती. किस कदर राष्ट्रपति भवन टूरिस्ट पैलेस में तब्दील हो गया है, ये सारी चीजों को तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. यहां तक की लोगों ने राष्ट्रपति भवन के बाहर 'Gota Go Home' के पोस्टर भी लगाए. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग राष्ट्रपति भवन के भीतर मस्ती कर रहे हैं और घर के बेड, किचिन और स्विमिंग पूल में मजे ले रहे हैं. देखें वीडियो.

Protest in Sri Lanka is still going on. But now protesters are enjoying themselves inside the president's house. These protesters can be seen on the bed, kitchen, gym, garden, and even in the swimming pool. Also, there are posters outside the President's house in which 'Gota Go Home' is written. Watch this ground report of Aajtak.

Advertisement
Advertisement