scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: 92 दिन से राजपक्षे परिवार के खिलाफ प्रदर्शन, आज राष्ट्रपति भवन पर बोला हमला

Sri Lanka Crisis: 92 दिन से राजपक्षे परिवार के खिलाफ प्रदर्शन, आज राष्ट्रपति भवन पर बोला हमला

जनता की हुंकार, जब हाहाकार करते हुए सड़कों पर आती है, तो ताज हवा में उछल जाते हैं, हुक्मरानों के तख्त पलट जाते हैं. उखड़ जाती है महलों की नींव, धराशाई हो जाते हैं बड़े बड़े किले क्योंकि जनता जिधर चाहती, काल उधर ही मुड़ता है और कंगाली की मार झेल रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की आंखों ने जब लोगों का ये हुजूम, ये सैलाब, अपनी आंखों के सामने देखा, तो एक बार काल ही उनकी आंखों में कौंध गया होगा. क्योंकि भूख से बिलखती, तंगी की मार झेलती, श्रीलंका की जनता का सब्र अब जवाब दे चुका है. पड़ोसी देश श्रीलंका फिर से भड़क उठा है. दो महीने बाद जनता का गुस्सा और ज्यादा विकराल होकर फूट पड़ा है.

The people of Sri Lanka were very angry due to the ongoing economical crisis. Now the political crisis has also started. The anger which was alive like fire for the last 92 days, erupted today and President Rajapaksha and his family had to flee. Watch this report.

Advertisement
Advertisement