scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आगबबूला हुए प्रदर्शनकारी, सुरक्षाबलों ने बरसाईं गोलियां, मारे हंटर

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आगबबूला हुए प्रदर्शनकारी, सुरक्षाबलों ने बरसाईं गोलियां, मारे हंटर

कोलंबो में कल शनिवार को हुए भयानक जनविद्रोह की कई वीडियो सामने आ रही हैं. पूरी तरह अराजकता का आलम है. जनता की बगावत के आगे सुरक्षाकर्मी बेबस नजर आए. सुरक्षाकर्मियों की कोई सख्ती काम नहीं आई. दरअसल, एक वीडियो में राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों के घुसने से ठीक पहले का है, जिसमें सुरक्षा बल के जवानों को प्रदर्शनकारियों पर गोलियां दागते हुए देखा जा रहा है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज रहा है. इतना ही नहीं, वीडियो में राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनकारियों पर हंटर बरसाते भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए. देखें प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच कैसे हुए झड़प.

The security personnel were helpless in front of the public's rebellion in Sri Lanka. Security forces personnel fired bullets at the protesters. Also they used hunters on the protesters. During this, tear gas were also used by the police to bring the situation under control. Watch how the clash took place between the protesters and the security forces.

Advertisement
Advertisement