105 दिनों के बाद अब श्रीलंका शांति बहाली की तरफ है. नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शपथ ले चुके हैं और राष्ट्रपति सचिवालय को प्रदर्शनकारियों से खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया है. कार्ऱवाई के दौरान कुछ तनाव भी दिखा. गॉल की तरफ जाने वाली सारी सड़कों को सील कर दिया गया है. सेना की कार्ऱवाई के दौरान कुछ लोग रोते भी दिखे. सेना ने प्रदर्शनकारियों के टैंट भी हटा दिए हैं. वहीं राष्ट्रपति भवन को भी खाली कराया गया है. हालांकि बाहर प्रदर्शनकारी जमे हुए हैं. फिलहाल लोगों में गुस्सा थमा नहीं है. आर्थिक हालात खस्ता हैं. लोग महंगाई से त्रस्त हैं. लोग नए राष्ट्रपति के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
After 105 days, now Sri Lanka is on the way to restore peace. New President Ranil Wickremesinghe has been sworn in and work has started to clear the President's Secretariat from the protesters. Some tension was also seen during the action.