scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में घुसे हज़ारों लोग, बना दिया एक तरह का पिकनिक स्पॉट

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में घुसे हज़ारों लोग, बना दिया एक तरह का पिकनिक स्पॉट

श्रीलंका का आर्थिक संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे उबरने के लिए सर्वदलीय सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन और पीएम हाउस में डेरा डाल रखा है. कोलंबो के प्रधानमंत्री और रा्ष्ट्रपति आवास में आम जनता के स्वीमिंग पूल में नहाते, दवाइयां लेते और दूसरी सुविधाओं के मजे लेते तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. अब राष्ट्रपति भवन औऱ पीएम आवास में सबकुछ सार्वजनिक हो चुका है. सुरक्षा की कोई सख्ती नहीं. आवाजाही में कोई रोकटोक नहीं. यहां लोग जमकर मस्ती कर रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

The economic crisis of Sri Lanka is increasing continuously. Protesters have camped in Rashtrapati Bhavan and PM House. In Colombo's President residence, pictures of public bathing in the swimming pool, taking medicines and enjoying other facilities have come to the fore. Now everything has become public in Rashtrapati Bhavan.

Advertisement
Advertisement