scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: क्या सरकार बदल कर सुधरेंगे श्रीलंका के हालात? पूर्व राजनयिक ने बताया

Sri Lanka Crisis: क्या सरकार बदल कर सुधरेंगे श्रीलंका के हालात? पूर्व राजनयिक ने बताया

अप्रैल-मई में हुई हिंसा के बाद दो महीने तक जनता उम्मीद के सहारे सब्र बांधे रही. देश के आर्थिक हालात में सुधार का इंतजार करती रही. राष्ट्रपति के झूठे भरोसों पर ऐतबार करती रही. लेकिन जब पानी सिर के पार पहुंचा तो कोलंबो की सड़कों पर जनता का सैलाब आ गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर लोगों ने कब्जा जमाया. उधर, लोगों के इस क्रोध, आक्रोश की आग से बचने के लिए राष्ट्रपति गोटबाया खुद अपने आवास से भाग निकले. बड़े-बड़े बैग लेकर काफिले के साथ नौसेना के जहाज पर पहुंचे. अब उनके जाने के बाद सरकार बदलेगी, तो क्या श्रीलंका में हालात भी बदलेंगे?

After the violence in April-May, the public remained patient for two months. Waiting for the improvement in the economic condition of the country. But nothing changed even after waiting for so long so today the public came on the streets. The question is will the situation in Sri Lanka also change after changing the government?

Advertisement
Advertisement