scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Protest: श्रीलंका में पीएम के दफ्तर में घुसे प्रदर्शनकारी, की नारेबाजी, लहराए झंडे

Sri Lanka Protest: श्रीलंका में पीएम के दफ्तर में घुसे प्रदर्शनकारी, की नारेबाजी, लहराए झंडे

कोलंबों की सड़कों पर कोहराम मचा है. जमीन से आसमान तक धुआं धुआं हो गया है. श्रीलंका में जनविद्रोह अब उग्र हो चुका है. देश को मझधार में छोड़ राष्ट्रपति गोटाबाया विदेश भागे तो प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फूट पड़ा है. पिछले 4 दिनों से कोलंबो में जमे प्रदर्शनकारी सुबह पीएम आवास और पीएम कार्यालय की ओर दौड़ पड़े. प्रदर्शनकारी श्रीलंका में पीएम के दफ्तर में घुस गए और जमकर नारेबाजी की और झंडे लहराएय. कई प्रदर्शनकारी पीएम हाउस की बालकनी में सेल्फी लेते नजर आए. आजतक लगातार आपको श्रीलंका से एक-एक अपडेट पहुंचा रहा है. देखें आशुतोष मिश्र की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Sri Lanka's President Gotabaya Rajapaksa have left the country with the help of army. Thus, thousands of demonstrators protested in Colombo to march towards the parliament. Angry mob is aggrieved over the weekend as the bankrupt island nation slipped deeper into its worst economic crisis and President leaving the country. The violent protestors occupied Prime Minister Office and demonstrated at the balcony, raised slogans. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement