इस वक्त राष्ट्रपति आवास पर अंदर से बाहर तक सिर्फ और सिर्फ प्रदर्शनकारियों का कब्जा है. परिसर में युवक-युवतियां टहलते नजर आ रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को खाना और पानी की बोतलें भी बांटी जा रही हैं. राष्ट्रपति आवास में अंदर कोई इंटीरियर को अपने कैमरे में कैद कर रहा है तो कोई सोफे पर आराम फरमा रहा है, कोई सेल्फी लेने में व्यस्त है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में प्रदर्शनकारियों ने किस तरह कब्जा किया, उसकी हैरतअंगेज तस्वीर सामने आई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि विक्रमसिंघे के घर के बाहर दरवाजे पर सुरक्षागार्ड्स और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हो रही है.
The President's residence in Sri Lanka is occupied by protesters. Inside the presidential residence, someone is capturing the interior with his camera, while someone is relaxing on the sofa, someone is busy taking selfies. Clash also took place between the security guards and the protesters outside Wickremesinghe's house.