scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Economic Crisis: पेट्रोल की कमी, दवाइयों की किल्लत...श्रीलंका में बद से बदतर होते हालात

Sri Lanka Economic Crisis: पेट्रोल की कमी, दवाइयों की किल्लत...श्रीलंका में बद से बदतर होते हालात

श्रीलंका के इतिहास में ऐसा पहले नहीं हुआ जो अभी आइलैंड देश देख रहा है. 2019 से शुरू हुई आर्थिक तंगी अब इस हद तक पहुंच गई है कि पूरा देश ही दिवालिया होने के कगार पर है और जिसका सीधा खामियाजा अब श्रीलंका की जनता भुगत रही है. श्रीलंका में ना पीने के लिए पानी है न खाने के लिए अनाज है. दुकानों में दवाइयां नहीं हैं, और तो और डीजल पेट्रोल की हालात ऐसे हैं कि पेट्रोल पंप पर श्रीलंका सरकार को फौज खड़ी करने पड़ी है. वीडियो में देखें श्रीलंका की राजधानी से ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement