scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के हर दिन कैसे बिगड़ रहे हालात, देखें एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के हर दिन कैसे बिगड़ रहे हालात, देखें एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट

श्रीलंका महंगाई की आग में जल रहा है. लोग विरोध और गुस्से की आग में धधक रहे हैं ऎऔर इस गुस्से को शांत के लिए प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने इस्तीफे का ठंडा छिड़काव करने की कोशिश की है. श्रीलंका में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग अब सड़कों पर उतरकर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद हाहाकार है. इमरजेंसी-कर्फ्यू के बाद भी लोग सड़कों पर हैं. प्रदर्शन-नारेबाजी-झड़प के बाद कई जगह पर आंसू गैस के गोले दागे गए लेकिन लोग पीछे हटने को तैयार नहीं है. आपातकाल के बावजूद कोलंबों के इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर लोगों की ये भीड़ राजपक्षे परिवार को सत्ता से पूरी तरह हटाने के लिए आंदोलन कर रही है.

Sri Lanka is neck-deep in an economic crisis. People are angry and have come to the streets to protest. About 2 crore people are on the streets protesting. Poeple of Sri Lanka are demanding the resignation of President Gotabaya Rajapaksa. Watch this exclusive ground report.

Advertisement
Advertisement