scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में विद्रोह की आग, देखें कैसे हैं ताजा हालात

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में विद्रोह की आग, देखें कैसे हैं ताजा हालात

श्रीलंका में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है. कल राष्ट्रपति आवास पर कब्जे के बाद लोगों ने पीएम पर भी अपना गुस्सा निकाला और पीएम के निजी घर को फूंक डाला. अब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का जाना तय है. सर्वदलीय बैठक में दोनों के इस्तीफे की मांग की गई. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शर्तों के साथ इस्तीफे की पेशकश की. स्पीकर कार्यवाहक राष्ट्रपति होंगे. सर्वदलीय सरकार जल्द चुनाव के लिए काम करेगी. श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास के चप्पे-चप्पे पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा है. राष्ट्रपति के जिम में लोग वर्कआउट कर रहे हैं. राषट्रपति के पियानो पर भी लोग हाथ आजमा रहे हैं.

The public is very angry in Sri Lanka. After occupying the President's residence yesterday, people also took out their anger on the PM and burnt the PM's private house. Protesters have occupied every corner of the presidential residence. Watch this report from Sri Lanka.

Advertisement
Advertisement