scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: पीएम आवास, राष्ट्रपति भवन... सब पर कब्जा, ग्राउंड जीरो पर डटा आजतक

Sri Lanka Crisis: पीएम आवास, राष्ट्रपति भवन... सब पर कब्जा, ग्राउंड जीरो पर डटा आजतक

श्रीलंका का आर्थिक संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे उबरने के लिए सर्वदलीय सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन और पीएम हाउस में डेरा डाल रखा है. राष्ट्रपति गोटबाया 9 जुलाई को ही राष्ट्रपति भवन छोड़ भाग खड़े हुए. मगर उनके इस्तीफे तक श्रीलंका की आवाम राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास खाली करने को तैयार नहीं है. इनकी मांग के आगे घुटने टेकते हुए गोटबाया ने कंफर्म कर दिया है कि वो 13 जुलाई बुधवार को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देंगे. गोटबाया कहां हैं ये अब तक पता नहीं, मगर उन्होंने पीएम रानिल विक्रमसिंघे को बता दिया है कि 13 जुलाई को वो राष्ट्रपति का पद छोड़ देंगे.

The economic crisis of Sri Lanka does not seem to end. The protesters have occupied Rashtrapati Bhavan and PM House and till Gotabaya's resignation, the people are not ready to vacate any of them. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement