scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka: गुस्साई भीड़ ने सांसद से लेकर पीएम तक का घर फूंका, गृह युद्ध जैसे हालात

Sri Lanka: गुस्साई भीड़ ने सांसद से लेकर पीएम तक का घर फूंका, गृह युद्ध जैसे हालात

माली हालत खस्ता होने और खाने पीने की चीजों के आसमान छूने के बाद अब पडोसी मुल्क श्रीलंका में हालात भयावह हो चले है. ये छोटा सा देश गृहयुद्ध के कगार पर खडा है. सोमवार को यहां पीएम से लेकर सांसद तक के घर को लोगों ने फूंक डाला. सड़कों पर लगातार हिंसक झड़पें हो रही है.श्रीलंका के आज के हालात को बयान करने के लिए ये दो तस्वीरें काफी है. हम्बन टोटा के मेडामुलाना में ये घर पीएम महिंदा राजपक्षे का पैतृक घर का है. जिसको लोगों ने पूरी तरह आग के हवाले कर दिया है. दूर तक घर से उठती लपटें दिख रही है. राजपक्षे इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन उससे पहले उनका घर नाराज जनता के निशाने पर आ गया.

These two pictures are enough to describe the situation in Sri Lanka today. This house in Medamulana of Hamban Tota belongs to the ancestral house of PM Mahinda Rajapakse. Which people have completely set on fire.

Advertisement
Advertisement