scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट, भूखमरी की मार, देखें कोलंबो से ग्राउंड रिपोर्ट

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट, भूखमरी की मार, देखें कोलंबो से ग्राउंड रिपोर्ट

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद हाहाकार है. इमरजेंसी-कर्फ्यू के बाद भी लोग सड़कों पर हैं. प्रदर्शन, नारेबाजी, झड़प के बाद कई जगह पर आंसू गैस के गोले दागे गए. हर सामान के दाम आसमान छू रहे हैं. आर्थिक संकट का असर सरकार पर भी पड़ा है. सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. अब पीएम की कुर्सी भी खतरे में है. विपक्ष के साथ बैठक के बाद सर्वदलीय सरकार पर सहमति बनती दिख रही है. श्रीलंका की स्थिति हर दिन बिगड़ रही है, भूख और प्यास से परेशान जनता सड़कों पर आंदोलन कर रही है. आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

There is an economic crisis in Sri Lanka. People have come to the streets to protest against the ongoing situation. There is a demonstration, sloganeering, and clash on the roads. Prices of all the things have increased by several times. Ashutosh Mishra is in the capital Colombo. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement