scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Emergency: कोलंबो में फिर भड़की हिंसा के पीछे क्या हैं वजहें? देखें ब्रेकिंग न्यूज

Sri Lanka Emergency: कोलंबो में फिर भड़की हिंसा के पीछे क्या हैं वजहें? देखें ब्रेकिंग न्यूज

खबर आ रही है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया के मालदीव आने में मालदीव के स्पीकर और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद का अहम योगदान रहा. सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में गोटाबाया के विमान को माले में उतरने की अनुमति देने से नागरिक विमान विभाग ने इनकार कर दिया था लेकिन स्पीकर नशीद के कहने पर गोटाबाया के विमान को उतरने दिया गया. सूत्रों के मुताबिक मालदीव की मजलिस यानी संसद के स्पीकर नशीद ने ये दलील दी थी कि चूंकि राजपक्षे ने इस्तीफा नहीं दिया है, इसलिए वो अभी भी श्रीलंका के राष्ट्रपति हैं, इसलिए अगर वो मालदीव आना चाहते हैं तो उन्हें मना नहीं किया जा सकता. देखें ब्रेकिंग न्यूज.

The president of Sri Lanka has fled. The government is still unstable. Inflation is at its peak, there is a crisis of petrol-diesel, gas, and eatables. Due to these reasons, the public is furious and the AajTak reporter is in Columbo. Watch breaking news.

Advertisement
Advertisement