रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं. आज ही श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ जिसमें रानिल विक्रमसिंघे ने जीत दर्ज की. पहली बार श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला तीन उम्मीदवारों के बीच हुआ. विरोध प्रदर्शन के बीच गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़ने और राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद नए राष्ट्रपति के लिए यह चुनाव हुआ था. श्रीलंका की संसद में हुए राष्ट्रपति चुनाव को जीतने वाले रानिल विक्रमसिंघे को 134 वोट मिले हैं. वहीं दुलस अल्हाप्परुमा को 82 और अनुरा कुमार दिसानायके को सिर्फ 3 वोट मिले हैं. देखें
Ranil Wickremesinghe became Sri Lanka's ninth President after winning the Presidential poll on Wednesday, July 20. He raked in 134 votes.