श्रीलंका अब वो डूबता जहाज है जहां उसके हुक्मरान कूद-कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे का है. जो अपने देश को संकट में छोड़कर बड़े सुरक्षित तरीके से मालदीव पहुंच गए हैं. बहुत से लोग इसे राजपक्षे की परिस्थिति और मजबूरी में उठाया कदम मान रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सबके लिए गोटाबाया ने ज्योतिषी की सलाह ली थी. इस्तीफे की तारीख से लेकर देश छोड़ने तक के टाइम को लेकर ज्योतिषी की राय ली गई. देखें ये रिपोर्ट.
Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa left their country in trouble and have reached Maldives in a very safe way. Many people are considering this as a step taken in the circumstances and compulsion of Rajapaksa. But you will be surprised to know that Gotabaya took the advice of an astrologer for all this.