scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: गोटाबाया आउट, विक्रमसिंघे इन...चटाई-गद्दे लेकर लौटने लगे प्रदर्शनकारी

Sri Lanka Crisis: गोटाबाया आउट, विक्रमसिंघे इन...चटाई-गद्दे लेकर लौटने लगे प्रदर्शनकारी

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका एक बुरे दौर से गुजर रहा है. श्रीलंका से आने वाली तसवीरें सभी देशों को सोचने पर मजबूर करती है. श्रीलंका आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. देश में खाने और ईंधन की भारी कमी हो गई है. जबकि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग चुके हैं. इस बीच लोगों ने राष्ट्रपति भवन पर भी कब्ज़ा कर लिया था लेकिन अब हालात काबू में दिखते नजर आ रहे हैं लोग अब राष्ट्रपति भवन से लौट रहे हैं. इस वीडियो में देखें श्रीलंका से वहां के हालात पर ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Amid intense protests against President Gotabaya Rajapaksa and Prime Minister Ranil Wickremesinghe. Now it is being decided that Rajapaksa is out and Wickremesinghe is in. Watch this video to know more about political crisis in Sri Lanka.

Advertisement
Advertisement