बस आज दोपहर तक का वक्त है वेलुपिल्लैई प्रभाकरण के पास. श्रीलंका सरकार ने यह चेतावनी दी है, जिसका दावा है कि फौज ने 20 वर्ग किलोमीटर के उस इलाके को घेर लिया है, जहां प्रभाकरण छुपा हो सकता है.