अमेरिका के टेक्सास में एक फुटबॉल स्टेडियम को समारोह के साथ ध्वस्त कर दिया गया. ग्यारह साल पुराना ये स्टेडियम डलास काउब्वॉय फुटबॉल टीम का होमग्राउंड था. यहां इस टीम ने सुपरबाउल टाइटल्स के पांचों खिताब जीते. इसलिए इस यादगार स्टेडियम को गिराने से पहले जोरदार जश्न मना.