एक ऐसी असली भुतहा घाटी है, जिसका नाम है डेथ वैली, यानी कातिल घाटी. घाटी विचित्र घटनाओं से भरी है. ये घाटी कभी इंसानों को निगल जाती थी और अब इस घाटी में पत्थर चलते हैं. डेथ वैली में पत्थरों के भी हैं पांव. न हवा बहाती है, न ही कोई इंसान धकेलता है, फिर भी पत्थर चल रहे हैं.