हम जिंदा हैं. हमें बचा लो, भारी मशीनों को रोक दो नहीं तो हम कुचले जाएंगे. जमीन के अंदर से आ रही है मार्मिक पुकार. वो जिंदगी बचाने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन पुकार लगाने वाले लोग कहां हैं, इसका पता नहीं चल रहा. इंडोनेशिया में भयंकर जलजले के बाद कुदरत की त्रासदी की है ये सबसे मार्मिक कहानी.