scorecardresearch
 
Advertisement

सड़कों पर समंदर, मेट्रो में पानी... देखें China में बाढ़ से मची तबाही का मंजर

सड़कों पर समंदर, मेट्रो में पानी... देखें China में बाढ़ से मची तबाही का मंजर

इन दिनों बारिश ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. चीन के हेनान प्रांत से बाढ़ की बेहद हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. वहां भारी बारिश के बाद गंभीर हालात हो गए हैं. हालात ये हैं कि सड़कों पर समंदर जैसा मंजर नजर आने लगा है. सैकड़ों गाड़ियां पानी में डूबी हुई दिख रही हैं. वहीं सब-वे में भी पानी भर गया है जिस वजह से यात्री कमर भर से ज्यादा पानी में डूबे हुए नजर आए. इस तबाही की वजह से अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है. देखिए ये Video.

Heavy rain has caused severe flooding in several parts of China including Henan province. People are facing several problems as streets are flooded and houses are submerged. As per the latest reports, at least 12 people have lost their lives due to severe flooding. Watch the video to know more on this issue.

Advertisement
Advertisement