ट्रंप के समर्थकों के द्वारा अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में हुए हंगामे की वजह से राष्ट्रपति पर महाभियोग की तैयारी चल रही है. प्रतिनिधि सभा में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव को पास कर दिया गया. राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार को लेकर बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया और अपने समर्थकों को उकसा कर संसद पर हमला करवा दिया. इस मामले में ट्रम्प पर 4 संगीन आरोप लगे हैं.