वर्षों पहले अटलांटिक महासागर में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने लोगों को लेकर गई पनडुब्बी लापता हो गई है. पनडुब्बी के पानी के अंदर जाने के बाद से उसका संपर्क टूट गया था. अब पनडुब्बी का पता लगाने के लिए समंदर से आसमान तक सुराग खोजे जा रहे हैं.