आप अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुनते होंगे कि बिना परिश्रम किए या बिना काम किए, पैसा नहीं कमाया जा सकता, लेकिन ब्लैक ऐंड व्हाइट में आप जापान के एक ऐसे व्यक्ति को देखेंगे जिसका एक ही काम है और वो है बिना कोई काम किए पैसा कमाना. जापान की राजधानी Tokyo में रहने वाले इस व्यक्ति का नाम है, Shoji Morimoto (शोजी मोरीमोतो), जिनकी उम्र 38 साल है. ये व्यक्ति एक ऐसी नौकरी करता है, जिसे पाने का सपना बहुत से लोग देखते होंगे और इस ख़बर को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि काश ये काम आपको मिल जाए.
A Japanese man named Shoji Morimoto living in Tokyo, the capital of Japan, whose age is 38 years is in the headlines. This person does such a job, which many people would have dreamed of getting and after seeing this news you will also say that I wish you could get this job. Watch this video.