अमेरिका पूरी दुनिया में अलग-अलग देशों को Loan देता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अमेरिका पर खुद कितना Loan है और कैसे अमेरिका कर्जे में ऊपर से नीचे तक डूबा हुआ है. इस कर्ज की वजह से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 24 मई को अपने ऑस्ट्रेलिया के दौरे को रद्द कर दिया है, जहां QUAD देशों के नेताओं की बैठक होने वाली थी, क्योंकि जो बाइडेन को अमेरिका में रहकर वहां के House of Representatives में एक प्रस्ताव पास कराना है, जिससे वो कर्ज लेने की सरकार की सीमा को और बढ़ा सकें.
US is going through debt ceiling these days. Amid ongoing negotiations with the US Congress over the debt ceiling hitting a roadblock in the country, President Biden cancelled his visits to Australia and Papua New Guinea.