scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: अमेरिकी संसद की स्पीकर का ताइवान दौरा चीन को क्यों नागवारा, जान‍िए

Sudhir Chaudhary Show: अमेरिकी संसद की स्पीकर का ताइवान दौरा चीन को क्यों नागवारा, जान‍िए

Sudhir Chaudhary Show: Nancy Pelosi के ताइवान पहुंचने के बाद उनका और कांग्रेस Delegation का एक साझा बयान आया है. बयान में कहा गया है कि पच्चीस वर्षों में किसी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का ये पहला ताइवान दौरा है. हमारे प्रतिनिधिमंडल की ताइवान यात्रा, ताइवान के जीवंत लोकतंत्र का समर्थन करने के लिए अमेरिका की अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करती है. पेलोसी ने कहा कि ताइवान के 2 करोड़ 30 लाख लोगों के साथ अमेरिका की एकजुटता आज पहले से कहीं ज्यादा अहम है क्योंकि दुनिया निरंकुशता और लोकतंत्र के बीच किसी एक को चुनने जैसी समस्याओं का सामना कर रही है. लेकिन आकिर क्यों चीन को अमेरिकी संसद की स्पीकर का ताइवान दौरा पसंद नहीं आ रहा है. देखें इस वीडियो में.

American Speaker Nancy Pelosi reached Taiwan this afternoon. But China is not liking this tour of American Delegations to Taiwan. Now the question is why is this so? To know all details about the tour of Nancy Pelosi, watch this video of Sudhir Chaudhary.

Advertisement
Advertisement