श्रीलंका में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आर्थिक इमरजेंसी का ऐलान कर दिया. वहीं पाकिस्तान में राजनीतिक इमरजेंसी के हालात बन चुके हैं. राजपक्षे सरकार के राज में श्रीलंका इतना कंगाल हो चुका है..कि नौबत गृहयुद्ध की आ चुकी है. भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में सरकार के खिलाफ गुस्से का सैलाब आया है. श्रीलंका में खाने पीने की चीजों की इतनी भारी कमी हो गई है कि महंगाई अब हद से गुजर चुकी है. अब लोगों के पास ना खाने की हैसियत बची है..और ना खरीदने के पैसे. चीनी 290 रुपये किलो, चावल 500 रुपये किलो, 1 कप चाय 100 रुपये, ब्रेड का एक पैकेट 150 रुपये, 1 किलो दूध पाउडर की कीमत 1975 रुपये, एलपीजी सिलेंडर का रेट 4119 रुपये और पेट्रोल 254 रुपये लीटर मिल रहा है.
Sri Lanka has become so poor under the rule of Rajapaksa government that civil war has come. There has been a flurry of anger against the government in India's neighboring country Sri Lanka. There has been such a severe shortage of food items in Sri Lanka that inflation has now crossed the limit.