सार्क के 8 देशों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रुतबा कुछ अलग ही दिखा. सम्मेलन में सवाल कई थे. मसला आपसी सहयोग बढ़ाने का था, कई समझौतों को अमलीजामा पहनाने का था. साझे विकास की रूपरेखा के साथ बड़ा मसला पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश के हठ का भी था. लेकिन मोदी की सुपर डिप्लोमेसी ने इसे बहुत हद तक आसान कर दिया.