वियतनाम में आए सुपर टाइफून यागी ने भारी तबाही मचाई है. उत्तरी वियतनाम में इस तूफान के कारण एक व्यस्त पुल ढह गया. पुल के गिरने के दौरान का फुटेज सामने आया है. एक कार के डैशकम फुटेज में पुल का गिरना रिकॉर्ड हो गया. फुटेज में दिख रहा है कि फू थो प्रांत में फोंग चाऊ पुल टूट गया. इस कारण कार के आगे चल रहे कई वाहन पानी में गिर गए. एक ट्रक भी गिर गया। 13 लोगों की तलाश की जा रही है.