सीरिया की सत्ता पर काबिज होने के बाद भी विद्रोही गुट के लोगों में बशर अल असद और उनके परिवार को लेकर गुस्सा है. उत्तर पश्चिमी सीरिया के करदाह में बशर अल असद के पिता हाफिज अल असद के मकबरे में विद्रोही घुस गए और यहां तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी. इस जगह पर हाफिज के अलावा असद के परिवार के दूसरे लोगों की कब्र है. देखें तस्वीरें.