सिडनी में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंची भारतीय टीम ने शिकायत की है कि उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान ठंडा और खराब खाना दिया गया. BCCI सूत्रों के मुताबिक इसकी शिकायत ICC से भी कर दी गई है. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया को खाने के लिए सिर्फ सैंडविच दिया गया.
The Indian team arrived in Sydney to play in the T20 World Cup. Now the team has complained that they were given cold and spoiled food during the practice session. According to BCCI sources, a complaint has also been made to the ICC.