scorecardresearch
 
Advertisement

Taiwan-China Conflict: ताइवान के नजदीक युद्ध अभ्यास के पीछे क्या है चीन का मकसद, देखें व‍िश्लेषण

Taiwan-China Conflict: ताइवान के नजदीक युद्ध अभ्यास के पीछे क्या है चीन का मकसद, देखें व‍िश्लेषण

नैंसी पेलोसी तो ताइवान से चली गई हैं लेकिन चीन वापस नहीं गया है. वो डटकर युद्ध अभ्यास कर रहा है और ताइवान को डरा रहा है. ताइवान के पास चीन का युद्ध अभ्यास शुरु हो गया है. इस युद्ध अभ्यास में समुद्र से लेकर जमीन और हवा में भी ताइवान की घेराबंदी की जा रही है. चीन की सेनाएं अपने सबसे आधुनिक लड़ाकू विमानों से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल्स तक का इस्तेमाल कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सेना ने अबतक ताइवान की खाड़ी में सौ से ज्यादा लड़ाकू विमान उड़ाए हैं. सवाल है कि ताइवान के नजदीक युद्ध अभ्यास के पीछे क्या है चीन का मकसद? देखें सुधीर चौधरी द्वारा ब्लैक एंड व्हाइट व‍िश्लेषण.

China's war exercise started near Taiwan. In this war exercise, Taiwan is sieging from sea to land and also in the air. China's armies are using their most advanced fighter planes with hypersonic missiles. According to the report, the Chinese military has so far flown more than a hundred fighter aircraft in the Gulf of Taiwan. What is the purpose of China behind the war exercise near Taiwan? Watch black and white analysis by Sudhir Chaudhary.

Advertisement
Advertisement