China और America,पूरी दुनिया इस वक्त इन दोनों देशों पर टकटकी लगाए देख रही है. नजरें चीनी आर्मी पर जो लगातार ताइवान के क्षेत्र में अपने लड़ाकू विमान भेज रहा है, नजरें दुनिया के सुपरपावर अमेरिका पर, जो चीन की धमकियों को दरकिनार कर चुका है. वो चीन की चेतावनी के बावजूद ताइवान को अपना खुलेआम समर्थन दे चुका है. तो क्या अब चीन और ताइवान में भी रूस और यूक्रेन की ही तरह जंग छिड़ जाएगी, सवाल ये भी है कि इस बार अमेरिका क्या करेगा, दुनिया का सुपरपावर बनने की हौड़ में क्या चीन और अमेरिका अपनी हदें पार कर देंगे?