scorecardresearch
 
Advertisement

China Vs Taiwan: ताइवान के पास चीन का सैन्य अभ्यास, क्या ये युद्ध की आहट है?

China Vs Taiwan: ताइवान के पास चीन का सैन्य अभ्यास, क्या ये युद्ध की आहट है?

अड़ियल चीन के हर हमले का जवाब देने के लिए ताइवान ने भी तैयारी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीनी हमले से खुद की रक्षा करने के लिए ताइवान ने भी युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. ताइवान की आठवीं सेना कोर के प्रवक्ता लू वोई-जे ने पुष्टि की है कि पिंगटुंग के दक्षिणी काउंटी में तोपखाने और हथियारों का युद्धाभ्यास शुरू हो गया है.

Advertisement
Advertisement