scorecardresearch
 
Advertisement

China के खतरनाक मंसूबे, तेजी से बढ़ा रहा न्यूलियर बमों और खतरनाक हथियारों का जखीरा

China के खतरनाक मंसूबे, तेजी से बढ़ा रहा न्यूलियर बमों और खतरनाक हथियारों का जखीरा

चीन ताइवान पर कब्जा करना चाहता है. लेकिन उसे अमेरिकी पलटवार का डर भी सता रहा है इसलिए चीन ने अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ाना शुरू कर दिया है. अमेरिकी आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया गया है कि साल 2027 तक 770 और 2030 तक चीन 1000 परमाणु बम बना लेगा. चीन के पास H-6 एटमी बॉम्बर है और अब वो H-20 बॉम्बर भी बना रहा है जो परमाणु बम गिरा सकते हैं. चीन की ये बढ़ती ताकत अमेरिकी उम्मीद से भी ज्यादा है, जिसने अमेरिका को भी अपनी रणनीति बदलने को मजबूर होना पड़ा है. क्योंकि हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक में चीन का विकास ड्रैगन को बड़ी बढ़त दिला देगा. देखें ये रिपोर्ट.

Due to its ambition of occupying Taiwan and fear of America's counterattack, China has started increasing its nuclear capability. American Arms Control Association reported that by the year 2027 China will make 770 and by 2030, 1000 nuclear bombs. China has H-6 nuclear bomber and now it is also making an H-20 bomber. Watch this report.

Advertisement
Advertisement