scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul में धमाके की दूसरी चेतावनी के बाद अब क्या करेगा America?

Kabul में धमाके की दूसरी चेतावनी के बाद अब क्या करेगा America?

काबुल में फिर धमाके का खतरा मंडरा रहा है. जैसा 26 अगस्त को सीरियल ब्लास्ट हुआ, कुछ वैसी ही साजिश को अंजाम देने की तैयारी है. इस बात की आशंका जाहिर की है अमेरिका ने. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेताया है कि जल्द काबुल में धमाका हो सकता है. 3 दिन पहले ही दो-दो धमाकों ने काबुल को अथाह दर्द दिया है. 180 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और अब नया अलर्ट आ गया है. इस बार भी अमेरिका ने ही आगाह किया है. पिछली बार अमेरिका ने अलर्ट किया, फिर भी धमाका हो गया. ISIS-K अपनी साजिशों को अंजाम दे गया. इस बार अमेरिका की चेतावनी आने के बाद क्या करेगा अमेरिका? देखें पूरी रिपोर्ट.

There is a danger of explosion in Kabul again. America has issued a warning of an explosion in Kabul within 24 to 36 hours. President Joe Biden has warned that there could be an explosion in Kabul soon. Three days ago, two blasts took more than 180 lives. This time also America has warned. What will America do this time after America's warning?

Advertisement
Advertisement