scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban का मकसद Sunni Islamic State कायम करना, जानें इसके बारे में

Taliban का मकसद Sunni Islamic State कायम करना, जानें इसके बारे में

पूरी दुनिया मौन होकर देखती रह गई और अफगानिस्तान पूरी तरह से तालिबान के हाथ में चला गया. 15 अगस्त 2021 की सुबह जब भारत में लोग आजादी का जश्न मना रहे थे. तब तालिबान के लड़ाके अफगान राजधानी काबुल पर घेरा डाल रहे थे और अफगान नागरिकों की आजादी पर कब्जा पक्का कर रहे थे. इस पूरे मामले पर रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा ने कहा कि तालिबान का मकसद सुन्नी इस्लामिक स्टेट कायम करना है. उन्होंने कहा कि हालांकि ज्याद सुन्नी इससे सहमत नहीं है. बता दें कि तालिबान पर देववंदी विचारधारा का पूरा प्रभाव है. रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा से जानें इसके बारे में.

Advertisement
Advertisement