पाक फौज ने तालिबान को तबाह किया तो लोगों की भी हिम्मत बढ़ गई. लोग अब तालिबान के खिलाफ जुबान खोलने की हिम्मत दिखा रहे है. तालिबान आतंकियों ने कैसे ब्याह के लिए मासूम बच्चियों को उठाया, खुबसूरत बेटियों के मां-बाप को गोली मारी.