scorecardresearch
 
Advertisement

काबुल: तालिबान सरकार ने बदला 'बुश मार्केट' का नाम, दिलचस्प है बाजार के नाम की कहानी

काबुल: तालिबान सरकार ने बदला 'बुश मार्केट' का नाम, दिलचस्प है बाजार के नाम की कहानी

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान राज का एक साल पूरा हो चुका है. ऐसे में तालिबान ने अपने मन मुताबिक बदलाव किए हैं. राजधानी काबुल का एक बड़ा बाजार, जिसे पहले 'बुश मार्केट' के नाम से जाना जाता था, उसका नाम बदलकर तालिबान की नई सरकार ने मुजाहिदीन मार्केट रख दिया. इसे बुश मार्केट इसलिए कहा जाता था क्योंकि अमेरिकी सैनिक यहां अपना सेकंड हैंड सामान देते थे, जिसे यहां सस्ते दाम पर बेचा जाता था. देखें अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement