अमेरिका ने अफगानिस्तान से जाने का फैसला क्या किया तालिबान ने पूरी तेज़ी के साथ अफगान शहरों पर स्ट्राइक करनी शुरू कर दी और पिछले एक हफ्ते में तो तालिबान ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. 7 दिन में दस बड़े शहर तालिबान के कब्ज़े में आ गए हैं. अब तक अफगानिस्तान के 10 शहर तालिबान के हाथ में जा चुके हैं. आज गज़नी पर भी तालिबानियों का कब्ज़ा हो गया है. गजनी शहर के गवर्नर ऑफिस, पुलिस हेडक्वार्टर और जेल पहले सरकार के नियंत्रण में थी, अब उन पर तालिबान के आतंकियों का कब्जा है. गजनी और काबुल की दूरी महज 150 किलोमीटर है. दुनिया भर के डिफेंस एक्सपर्ट मान रहे थे कि तालिबान को काबुल पर कब्ज़ा करने में 3 से 6 महीने का समय लग सकता है, लेकिन तालिबानी लड़ाके इस आकलन से भी तेज़ साबित हो रहे हैं. देखें वीडियो.
The Taliban have taken the strategic Afghan city of Ghazni just 150 kilometres (95 miles) from Kabul. Ghazni lies along the major Kabul-Kandahar highway, effectively serving as a gateway between the capital and militant strongholds in the south. Watch the video for more information.