scorecardresearch
 
Advertisement

अटैक हेलिकॉप्टर्स से लेकर फाइटर जेट्स तक कब्जे में, देखें कितनी खतरनाक हुई Taliban की एयर पावर

अटैक हेलिकॉप्टर्स से लेकर फाइटर जेट्स तक कब्जे में, देखें कितनी खतरनाक हुई Taliban की एयर पावर

अफगानिस्तान में तालिबान पूरी तरह से कब्जा कर चुका है. यहां शरिया कानून भी लागू कर दिया है. तालिबान के आतंकवादी मनमानी करते हुए दिख रहे हैं. तालिबान के आतंकवादी कहीं जिम में घुसकर कसरत कर रहे हैं तो एम्यूसमेंट पार्क में मस्ती कर रहे हैं. कोई भी तालिबान के इन आतंकवादियों को रोकने की हिम्मत नहीं कर पा रहा. अब तो अटैक हेलिकॉप्टर्स से लेकर फाइटर जेट्स तक तालिबान के हाथ में चले गए हैं. ऐसे में तालिबान की ताकत और बढ़ गई है और उनकी एयर पावर और मजबूत हो गई है. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

Taliban completely took over Afghanistan. Sharia law has also been implemented here. Taliban terrorists are seen doing arbitrariness. Now from the Afghan army’s helicopters to fighter jets have gone into the hands of the Taliban. Because of this, their airpower has become stronger. Watch this video for more news.

Advertisement
Advertisement