scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban के खौफ से भगदड़, Airport पर प्लेन से लटके नजर आए लोग!

Taliban के खौफ से भगदड़, Airport पर प्लेन से लटके नजर आए लोग!

अफगानिस्तान में लगातार बदतर होते हालात के बीच हजारों की संख्या में लोग अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ने से लिए आतुर हैं. सोमवार सुबह काबुल के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो हैरान करती हैं. यहां हजारों की संख्या में लोग फ्लाइट पकड़ने के लिए तैयार हैं, एयरपोर्ट में घुसने के लिए जगह नहीं है और पूरी तरह से भगदड़ का माहौल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोग अपने बैग लिए घूम रहे हैं और सिर्फ किसी एक फ्लाइट में सीट मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं. हालात यहां तक हो गए हैं कि हजारों की भीड़ एयरपोर्ट के रनवे तक आ पहुंची है, जो देश छोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है. फ्लाइट में बैठने के लिए भी लोगों में धक्का-मुक्की हो रही है और हर कोई किसी भी रास्ते से सिर्फ फ्लाइट में घुसना चाहता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A sea of people could be seen rushing to the Kabul airport on Monday after the Taliban took over Afghanistan on Sunday, video footage shot by a local journalist showed. Amid the evacuation process, several scrambled to reach the airport and flee the country, as the militant group took over on Sunday. Watch the video.

Advertisement
Advertisement