अफगानिस्तान में मचा है तालिबान का कोहराम. अफगानिस्तान में शहर दर शहर तालिबान कब्जा करता जा रहा है. करीब पैंसठ फीसदी अफगानी भूभाग पर तालिबान कब्जा कर चुका है. ताजा शिकार बना है कंधार जेल और लश्कर गाह का पुलिस मुख्यालय. ऐसे में सवाल है कि तालिबान के कब्जे से कब तक बच पाएगा काबुल. बुधवार शाम तालिबान ने कंधार जेल को भी अपने कब्जे में ले लिया. कंधार जेल पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने जेल में बंद अपने कैदियों को रिहा कर दिया. ताजा खबरों के मुताबिक तालिबान ने दक्षिणी अफगानिस्तान में पुलिस मुख्यालय पर भी कब्जा जमा लिया है. अफगानिस्तान के बड़े शहरों में एक लश्कर गाह में अफगान सरकारी सेना को पीछे धकेलते हुए पुलिस मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है. देखें ये वीडियो.
The Taliban continues to capture many cities of Afghanistan. The Taliban has captured about sixty-five percent of Afghan territory. The latest Taliban-controlled areas are Kandahar Jail and Lashkar Gah's police headquarters. In such a situation, the question is how long will Kabul be able to escape from the occupation of the Taliban. The Taliban also took control of Kandahar Jail on Wednesday evening. After capturing Kandahar prison, the Taliban released its prisoners from the prison. According to the latest reports, the Taliban have also captured the police headquarters in southern Afghanistan. In one of the major cities of Afghanistan, Lashkar Gah has captured the police headquarters, pushing back the Afghan government army. Watch this video.